हरिद्वार।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने करीब 18 लाख की कीमत के घूम हुए 110 फोन रेल यात्रियों को वापस लौटा कर उनको शारदीय कावड$ मेले के अवसर पर तोफा दिया गया। गुरुवार को एसपी ने स्वयं देश के अलग—अलग राज्यों से आए रेल यात्रियों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए। मोबाइल वापस पाकर फोन स्वामियों ने एसपी जीआरपी और उनकी टीम को धन्यवाद किया। एसपी ने मोबाइल फोन ढूंढने वाली टीम की भी सराहना की।
गौरतलब है कि जीआरपी रेल यात्रियों के गुम हुए फोन को ढूंढने के लिए काफी समय से अभियान चला रही है। इसी क्रम में जीआरपी अब तक सैकड़ों लोगों के गुम हुए फोन वापस लौटा कर उनकी मुस्कान का कारण बन चुकी है। एक बार फिर जीआरपी टीम ने रेल यात्रियों के घूम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद किए है। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 18 लाख है। गुरुवार को एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने देश के अलग—अलग हिस्सों से हरिद्वार जीआरपी मुख्यालय पहुंचें रेल यात्रियों को उनके गुमशुदा फोन उनके सुपुर्द किए गए। फोन न मिलने की उम्मीद खो चुके यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने एसपी जीआरपी और उनकी टीम की सरहाना करते हुए धन्यवाद किया। एसपी ने भी खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को प्रशांसा की।