Uncategorized

जलवायु सम्मेलन से लौटे ग्रीनमैन ने साझा किए अनुभव

हरिद्वार।

जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वाॄमग की विश्व व्याप समस्या के समााान के लिए पूरी दुनिया ङ्क्षचतित है। वर्ष 1995 में शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन की श्रृंखला में वर्ष 2023में दुबई में कप 28 के नाम से वैश्विक जलवायु सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए जीवांश ईधन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने वाले मुद्दे पर आम सहमति बनी। जानकारी हाल ही में दुबई में आयोजित हुए’ अन्तर्राष्ट्रीय कॉप 28 सम्मेलन’ में भाग लेकर लौटे ट्री ट्रस्ट आफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने दी। कहा कि कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए विकसित और विकासशील देशों के बीच जो मतभेद हुआ करते थे, हरितऋषि विजयपाल बघेल ने आगे बताया कि पेरिस समझौते तथा क्योटो प्रोटोकाल की मूल संधियों पर इस कप 28 के मायम से पूरी दुनिया ने एक आम सहमति बनाकर, इनकी विसंगतियों को भी दूर किया। पर्यावरणीय संकट की व्यापकता और निस्तारण हेतु त्वरित कार्रवाई की अनिवार्यता को विश्व पटल पर पहली बार कप 28 के मायम से महसूस किया गया। पिछली बैठकों में तो विकसित देश अपने को उच्च मानकर विकासशील देशों और अविकसित देशो पर ही थोपते थे, लेकिन कप 28 के मायम से जलवायु पूंजी में बढ$ोतरी करने पर विकासशील व अविकसित  देशों पर लोन की बायता को हटाकर, ’क्लाइमेट कैपिटल’ को बढ$ाने के लिए आम सहमति बनाई गयी। उनको पाटने में काप—28 की भूमिका सराहनीय रही है। वह इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी के हरिद्वार चैप्टर द्वारा आयोजित अपने नागरिक अभिनन्दन समारोह के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार चैप्टर के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा व संचालन सचिव अरुण कुमार पाठक ने की। इस दौरान रूस और कजाकिस्तान में भारत के लिये पांच स्वर्ण पदक जीतने के लिये संगीता राणा का विशेष सम्मान किया गया।  वहीं कार्यक्रम में उपस्थ्ति कवित्री राजकुमारी ने पर्यावरण जागरूकता पर कविता का वाचन किया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् बीडी जोशी, डा. महेन्द्र आहूजा, जगदीश विरमानी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल ङ्क्षसह, ट्री ट्रस्ट आफ इंडिया के निदेशक रंजीत ङ्क्षसह, इंटरनेशल गुडविल सोसाइटी के अध्यक्ष ई. मधुसूदन आर्य, प्रमोद शर्मा, विनोद मित्तल, दिवाकर गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, राधिका नागरथ, एसएस राणा, डा. यतींद्र नाग्यान, अभिनंदन गुप्ता, राजकिशोर, अनिल भारतीय, मनोज गौतम, सीमा चौहान, तजेंद्र ङ्क्षसह, राजकिशोर, रामेश्वर गौड$, जोङ्क्षगदर तनेजा, रवि दत्त शर्मा, तेङ्क्षजदर ङ्क्षसह (इंचार्ज आर्ट आफ लिङ्क्षवग फाउंडेशन, सुमित ङ्क्षसघल (प्रदेश मंत्री, बीएमएस), शिक्षिका व गायिका सीमा धीमान, कवियत्री कंचन प्रभा गौतम व राजकुमारी थर्रान, कवि दिव्यांश कुमार आदि विशेषरुप से उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *