-प्रभारी मंत्रियों को जिलों में प्रवास करने के निर्देश देने की मांग भी की
हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार से बाढ राहत कार्यो में तेजी लाने और प्रभारी मंत्रियों को जिलों में कैम्प करने के निर्देश देने की मांग की है। जनपद के लक्सर, खानपुर, रूडकी आदि बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे हरीश रावत ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह सरकार से तीन चार मांग करते है जिसमें उन्होने बताया कि बाढ से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बाढ प्रभावित क्षेत्र में लोगों के पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं बचा है। सबसे बडी समस्या पीने के साफ पानी की है। पशुओं को चारा तक नहीं मिल रहा है। धान, गन्ने, सब्जियों की फसलें चौपट हो गयी है। घरों, दुकानों में पानी घुसने से लाखों रूपए का सामान नष्ट हो गया है। जलभराव की वजह से डेंगू का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ऐसे में सरकार को राहत बचाव कार्यो में तेजी लाने के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराना चाहिए। जलभराव में चूहे, सांप, पशुओं आदि के मरने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बढ$ गया है। हरीश रावत ने बाढ$ को मैन मेड आपदा बताते हुए कहा कि तटबंधों की मरम्मत नहीं किए जाने की वजह से बाढ$ के हालात बने हैं। जिला प्रशासन को बाढ$ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द से रिपोर्ट शासन को प्रेषित करे। जिससे प्रभावितों को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रभावितों किसानों व आम लोगों को अधिक से अधिक मदद दी जाए। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पंप के माध्यम से तेजी से पानी निकाला जाए। जिससे हालात जल्दी सामान्य हो सकें। उन्होंने आपदा के दौरान प्रभारी मंत्रियों की गैरहाजिरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों को इस समय इसकी बेहद आवश्यकता है। सरकार प्रभारी मंत्रियों को जिलों में प्रवास कर तेजी से राहत कार्य कराने के निर्देश दे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बाढ$ प्रभावितों की समस्या को उनके समक्ष रखेंगे। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व एमएलसी रामयश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, राजीव चौधरी, पूर्व प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, राव आफाक अली, अमन गर्ग, नितिन तेश्वर, शौकत, विकास चंद्रा, राजबीर सिंह चौहान आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।