राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला को व्यवस्थित तरीके से चलाने को दिया ज्ञापन
हरिद्वार।
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने समस्याओ को लेकर शहर विधायक को ज्ञापन दिया। विधायक मदन कौशिक ने छात्रों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने बताया कि विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से 5 वर्ष पूर्व शहर को एक आश्रम में राजकीय महाविद्यालय मिला। पूर्व में सीमित संख्या के कारण विद्यालय आश्रम के कुछ कमरों में चल रहा था। वर्तमान मेंं छात्र संख्या बढकर 40 के लगभग हो गयी है। महाविद्यालय में छात्रों के बैठने, क्लास रूम के साथ लाइब्रेली में बुक्स का ना होना, शौचालय, खेल मैदान तथा स्वच्छ पेयजल का अभाव है। जिससे छात्र-छात्राओ को गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। आकाश खत्री ने बताया कि मई 2०22 में हरिद्वार नगर निगम बोर्ड ने महाविद्यालय के लिए नि:शुल्क भूमि का प्रस्ताव पास किया था। लेकिन छात्र आज तक बिल्डिंग निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में कोई भी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थान न होने के चलते शहर वासियो की वर्षो से चली आ रही मांग पर तत्कालीन कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में कुछ कमरे खुलवाकर राजकीय महाविद्यालय का संचालन तो कराया था लेकिन आज तक वहां कालेज के नाम पर कु छ कमरे ही खुले है। न तो वहां लाइब्रेरी की सुविधा न शौचालय की नही प्रयोगशाला की। राजकीय डिग्री कालेज खुलवाने पर विधायक ने खासी वाहवाही भी लूटी थी। उनके समर्थको ने लाखो रूपये खर्च कर शहर भर में बडे- बडे होर्डिंग लगाकर शहर के बच्चे बच्चे के संज्ञान में विधायक जी के गुड वर्क को बताया गया था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद राजकीय महाविद्यालय के विस्तार के लिए कोई कार्य न तो विधायक द्वारा किया गया न ही सरकार ने इस और कोई ध्यान दिया। कहा जाए तो कुल मिलाकर स्थानीय जनता को लालीपाप देने का कार्य तत्कालीन कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया था।
















































