हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में ज्वैलर्स की दुकान में महिला ने जेवरात देखते समय दुकान से असली सोने की अंगूठी चोरी कर ले गई। नकली अंगूठी दुकान में छोड़ गयी। मामला पकड़ में आने पर दुकानदार ने अंगूठी चोरी करने वाली महिला के खिलाफ तहरीर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर महिला की पहचान के प्रयास कर तलाश शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत रानीपुर मोड़ स्थित कमल ज्वैलर्स पर गत दिनों एक महिला दुकान में जेवरात खरीदने के इरादे से अंदर आयंी। ज्वैलर्स की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से सोने की अंगूठी दिखाने को बोला। कर्मचारी ने महिला को कई तरह की अंगूठी दिखाई। महिला ने कुछ अंगूठी को अंगूली में पहन कर भी देखा। दुकान में आेर ग्राहक आने पर दुकानदार व कर्मचारी का ध्यान उसकी ओर से कम हो गया। महिला इस बात का फायदा उठाते हुए नकली अंगूठी दुकान में छोड़ कर असली सोने की अंगूठी चोरी कर ले गयी। दुकानदार ने महिला के चले जाने पर नकली अंगूठी निगाह पड़ी। पीडि़त दुकानदार कमल ज्वेलर्स ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चोरी करने वाली महिला की तलाश शुरु कर दी है।