हरिद्वार।
वर्ष 2026 गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष है और सिद्ध अखण्ड दीपक का भी सौ वर्ष पूरा हो रहा है। इस स्वर्णिम अवसर को अखिल विश्व गायत्री परिवार वृहद् स्तर पर मनाने जा रहा है। इस आयोजन हेतु अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या इन दिनों इंग्लैण्ड प्रवास पर हैं। वह एक विशेष आयोजन हेतु लंदन के हाऊ स आफ पार्लियामेंट पहुंचे और वहां उपस्थित मंत्रियों, सदस्यों एवं अधिकारियों को इस स्वर्णिम अवसर पर गायत्री महामंत्र और अखिल विश्व गायत्री परिवार की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी साझा की। डा. पण्ड्या ने कहा कि यह एक एेतिहासिक क्षण है, जहां गायत्री महामंत्र का गुंजायमान हुआ और शान्तिपाठ का भी सश्वर उच्चारण हुआ। गायत्री परिवार के लिए भी अलौकिक क्षण है। इस दौरान इंग्लैण्ड के मंत्री, संसद सदस्यों आदि को युगऋषि गुरुदेव द्वारा संपादित आर्ष साहित्य आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एफआईएल के निदेशक लार्ड रावल, बिशप लूसा, बिशपाइडर मौजूद रहे।