हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध रुप से स्मैक का धंधा करने वाला दंपति समेत पांच के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गयी है। आरोपितों पर ज्वालापुर कोतवाली के अलावा अन्य थानो ंमें मुकदमे दर्ज हैं। स्मैक तस्करी में महिला का देवर भी जुड़ा है। कुछ समय पहले पुुलिस ने दंपति को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने कोतवाली में स्मैक तस्करी में नामजद दंपति समेत पांच लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। जिन पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गयी है उनमें रईस पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार, शहजाद पुत्र फुरकान चौरासी उर्फ जबरदस्त निवासी कोतवाली रुडकी हरिद्वार, अभिषेक पुत्र राजवीर ङ्क्षसह, मीनू रानी पत्नी अभिषेक व अनुराग पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण ग्राम स्थाउ चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी गली नंबर ए सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार) शामिल हैं। सभी के विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह बनाकर स्मैक तस्करी का धंधा करता है। अभिषेक की पत्नी के अलावा छोटा भाई भी गिरोह में शामिल है। स्मैक लाने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया था। कार में मीनू बैठ जाती थी। महिला के होने पर आरोपी पुलिस चेकिंग में लाभ उठाकर आसानी से दूसरे राज्य की सीमा से पार हो जाते थे। गिरोह के तार बरेली उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं। नशे के धंधे से गिरोह के सदस्यों ने लाखों रुपए की संपति अर्जित की गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे काराोबारियों पर नकेल डालने का काम किया जा रहा है।