लक्सर।
सीधड$ू गांव के जंगल में गौहत्या किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा खेत से गाये के अवशेष इक_े कर जांच के लिए लैबोरेट्री में भेज दिया गया है। उक्त घटना से हिंदू संगठनो में भारी रोष है। हिंदू संगठन नेताआें ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव में उस वक्त हड$कंप मच गया। जब एक गाय की चोरी के पश्चात गांव के पास स्थित जंगलों में ले जाकर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया। बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के मुताबिक गांव में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पहले गाय की चोरी कर ली गई। इसके बाद अपने मंसूबों को कामयाब करते हुए पास में स्थित खेतों में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया। वहीं गौ हत्या की खबर मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन के वरिष्ठ नेता अजय वर्मा और अन्य नेताआें का गांव में जमावड$ा लगना शुरू हो गया। घटना की खबर मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई और खेतों से बरामद किए गए गाय से संबंधित अवशेषों का नमूना लेकर उन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा गया है। घटना का संज्ञान लेकर हिंदू संगठन के कई नेताआें द्वारा कोतवाली पहुंचकर शीघ्र आरोपियों की तलाश और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई जा रही है।