Uncategorized

कारोबारी के बेटे के बैंक खाते से लाखों की धोखाधडी

मोबाइल फोन नंबर बदलने के नाम पर फंसाया
हरिद्वार।
कारोबारी के मानिसक रूप से कमजोर बेटे को साथ बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के नाम पर जाल में फंसा लिया। इसके बाद खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कराते हुए धोखाधडी कर दी गई। साइबर सेल में शिकायत के बाद रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजेश कुमार निवासी बैरियर नंबर छह जमालपुर खुर्द रानीपुर ने तहरीर देकर बताया कि बेटा आयुष कंसल की कंसल ट्रेडर्स के नाम से एक फर्म है। हार्डवेयर सेनेटरी, पेंट आदि की सप्लाई का कार्य होता है। आयुष के दिमाग में समस्या है। जिसका उपचार चल रहा है। जिस वजह से दिमाग कम ही काम करता है। दो व्यक्तियों ने कौशल सिंह व सुशील नाम बताते हुए आयुष को फोन किया।
आरोप है कि दोनों ने खुद को डिजिटल मार्केटिंग का कारोबार होने की बात कहते हुए बिजनेस को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये बढाने का झांसा दिया। झांसा दिया कि ज्योतिषाचार्य ने बैंक एकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर शुभ नहीं है बताया है। हम नंबर देंगे उसे खाते में दर्ज कराएं। इससे बिजनेस बढेगा। आयुष ने नंबर चेंज करा लिया। पासवर्ड और आईडी, क्यूआर कोड भी उससे ले लिया। इसके बाद खाते में अज्ञात लोगों ने लाखों रुपये की रकम ट्रांजेक्शन कराकर धोखाधडी की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *