हरिद्वार/ संजना राय।
कनखल क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से हजारों की नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। थाना कनखल प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र में खाली प्लाट में जुआ खेलते हुए नितिन निवासी जगजीतपुर, दुष्यंत कुमार निवासी ग्राम मानक जूडी थाना अमरोहा (हाल पता बंसत विहार फेज-2 जमालपुर), अनुज कुमार निवासी राजा गार्डन कालोनी जगजीतपुर, आेम प्रकाश निवासी बैलमंडी के पास जगजीतपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।