-यात्रियों का गंगा घाट से सामान चोरी के फिराक में थे
हरिद्वार।
तीर्थनगरी में यात्रा सीजन के चलते चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए। तीर्थयात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करना, जेब काटने में माहिर सदस्य गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में महिला भी शामिल है। चारों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआे में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र में गश्त रही थी। विष्णु घाट पुल के नीचे सो रहे तीर्थयात्रियों के सामान हटाने की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी लेने सभी के कब्जे से जेब काटने में इस्तेमाल ब्लेड व अन्य सामान मिला। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम सुनील पुत्र बिहार निवासी रणपुरा थाना पशु कुमार लखीमपुर खीरी, शादाब पुत्र वकील निवासी कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद, रङ्क्षवद्र पुत्र सुभाष निवासी सोहीपुर थाना पलनामपुर मेरठ व सुरैया (काल्पनिक नाम) पत्नी सुरेश निवासी रणपुरा पशुगुमा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बताया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तीर्थयात्रियों का सामान चोरी करने के अलावा सोने की चेन तोडऩे व जेब काटने में माहिर है। गिरोह में महिला के होने से किसी को जल्द से शक भी नहीं होता। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।