Uncategorized

के मोबाइल जांच में क्या मिला अब पुलिस कर रही पूरे अरमान

 

पुलिस द्वारा की जा रही जांच में फरमान के खिलाफ फर्जी रबन्ने का मामला भी सामने आया है। अभियुक्त फरमान पुत्र नीम निवासी बॉडीटीप कोतवाली लक्सर पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था। फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था। अभियुक्त ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं। उक्त के आधार पर अभियोग में धारा 420, 467, 468, व 471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें “अभियुक्त फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है। इस पूरे प्रकरण में शामिल पुलिस टीम मैं मनोज ठाकुर- क्षेत्रीय अधिकारी लक्सर, अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी लक्सर, वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर,  रावत चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर,  प्रवीण बिष्ट – चौकी प्रभारी रायसी, अ़शोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, एकता ममंगाई, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, कॉन्सबल अजीत तोमर, अनिल पंवार शामिल रहे। वही सीआईयू टीम से प्रभारी उप निरीक्षक मनोहर भंडारी कॉन्स्टेबल अशोक व नितिन शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *