उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

लाखों की धोखाधडी का आरोपी पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

हरिद्वार।
रानीपुर पुलिस ने धोखाधडी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी दा हाइटस होटल के पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी होटल में आए ग्राहकों से क्यूआर कोड के माध्यम से अपने खाते में पैसे लेता था। होटल के मालिक ने 25 लाख की धोखाधडी करने व पैसे वापस मांगने पर गाली—गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते 30 जनवरी को होटल दा हाइटस के मालिक विवेक कुमार पुत्र इकबाल सिंह निवासी शिवालिक नगर ने रानीपुर पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनके होटल के मैनेजर सचिन ने होटल के क्यूआर कोड की जगह अपने क्यूआर कोड से धोखाधड$ी कर ग्राहकों से 25 लाख रूपए हडप लिए और नौकरी छोड कर चला गया। जब कुछ ग्राहकों ने होटल में एडवांस बुकिंग व पेमेंट एडवांस में पें किए जाने की बात कही तो होटल स्वामी को धोखाधड$ी का पता चला। जिसके बाद मैनेजर से पैसे वापस मांगे तो उसने गाली—गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। होटल स्वामी ने मामले की शिकायत रानीपुर पुलिस को की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । आरोपी मैनेजर मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पांच हजार का इनाम घोषित किया। लगातार दबिश के बाद मुखबिर की सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत द्वारा टीम के साथ आरोपी सचिन पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम व पोस्ट भानपुर कैला थाना भीरा खीरी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर को आरकेपुरम कालोनी रानीपुर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *