Uncategorized

फाइनेंस कंपनी के पूर्व सहायक प्रबंधक ने  2.7 लाख  हड़पे

-कंपनी हेड ने पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक समेत चार पर कराया केस
-नौकरी छोडऩे के बाद कंपनी की रसीद से की ग्राहकों से लोन रिकवरी
हरिद्वार।
प्राइवेट फाईनेंस कंपनी के पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों से 2.7 लाख की रकम लेकर हड$प ली। ग्राहकों की रकम कंपनी में जमा न होने पर पता चला। कंपनी के स्टेट हेड ने पूर्व शाखा प्रबंधक समेत चार कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में अपमनी लिमिटेड फाईनेंस कंपनी की शाखा है। कंपनी के स्टेट हेड ने पुलिस में तहरीर दी कि उनकी स्थानीय शाखा में संदीप कुमार पुत्र महकार सिंह निवासी ग्राम खानपुर माधौ पोस्ट मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश सहायक शाखा प्रबंधक के तौर पर कार्यरत था।  एक महीने पहले उसने नौकरी छोड$ दी थी। नौकरी छोड$ देने के बाद भी संदीप कुमार ने अपने अन्य साथियों  जीवन कुमार पुत्र गोपाल निवासी ग्राम रायसी  लक्सर, सतपाल पुत्र लाल सिंह  निवासी ककराला पोस्ट दरवाड$ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, अभिषेक कुमार पुत्र वीरेन्द्र निवासी कूकड$ा इस्लामपुर हल्दौर  जिला बिजनौर के साथ मिलकर ग्राहकों से लोन की रिकवरी करता रहा। ग्राहकों से 2.7 लाख की रिकवरी की जा चुकी है। रिकवरी के लिए कंपनी की बुक का इस्तेमाल हुआ। आरोपितों ने अपने निजी बैंक खातों में भी रिकवरी की रकम ली गई। कंपनी के आडिट मैनेजर भूपेन्द्र व सहायक शाखा प्रबन्धक प्रशांत कुमार इस संबंध में  गांव रायसी लक्सर में संदीप व जीवन से मिले तो उन्होंने हत्या कर देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्थानीय शाखा प्रबंधक समेत चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *