Uncategorized

blinkit स्टोर पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा..

एक्सपायरी डेट का सामान भेज रहे ग्राहकों को

देहरादून।

खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून स्तिथ blinkit के दो स्टरों पर छापेमारी करी। ओचक छापे का उद्देश्य एक्सपायरी डेट के सामान की दो बार डिलीवरी करने की शिकायत के चलते किया गया। आपको बताते चले ये सारा मामला तब उजागर हुआ जब देहरादून में रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री के घर blinkit को दिए आर्डर की डिलीवरी में एक्सपायरी डेट का एक सामान आगया। जिसकी शिकायत उनके द्वारा तुरंत ही कर दी गई परंतु 2 दिन तक कोई रिस्पांस नहीं आई और 3 अप्रैल को जब एक्सपायरी सामान की रिप्लेसमेंट blinkit द्वारा भेजी गई तो पुनः वही सामान फिर एक्सपायरी डेट का दे दिया गया। गलती की पुन्नवृति होने के बाद इसे मानवीय भूल ना मानते हुए स्टोर की लापरवाही और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ माना और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में इस बारे में तुरंत शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम और अनुपम खत्री को साथ लेकर डिप्टी कमिश्नर आरएस रावत ने blinkit के पंडितवाड़ी और ITBP स्टोर पहुंचकर गहन जाँच की और सभी अनियमिततों पर उनका चालान करते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। आईटीबीपी के स्टोर पर एक्सपायरी डेट की ब्रेड भी मिली जिनको सबूतके तौर पर जब्त किया गया और वही बिलों में भी कुछ गड़बड़ी नजर आई। मौके पर इन्वेंटरी रजिस्टर मांगने पर स्टोर मैनेजर बगले झांकने लगा। इससे जाहिर होता है कि BLINKIT में कई अनीमत्ताएं हैं और उनका उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति कोई ध्यान या जिम्मेदारी का अहसास नहीं है। इन सब को देखते हुए अनुपम खत्री ने कहा कि “इस तरह के स्टोर को हम संचालित नहीं होने देंगे और इस मामले में जल्द ही संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय में चर्चा कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग से आर एस रावत फूड कमिश्नर, मनीष सिंह (जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी), रमेश सिंह (खाद्य अधिकारी), व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *