हरिद्वार।
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय मिलकर रहना सीखो शिविर हरिद्वार स्थित बाबा मोहनदास आश्रम में 26 मई से 3 मई तक आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक द्वारा किया गया। सरस्वती वन्दना के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक मदन कौशिक ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बच्चों को आगे बढ$ने की प्रेरणा दी। उन्होंने साथ में आये हुए एस्काट्र्स शिक्षकों से पुनीत कार्य में बढ$-चढ$कर भागीदार बनने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भावी भविष्य होते हैं। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। महासचिव पुष्पा मानस ने परिषद के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विभिन्न जनपदों से आये बच्चों ने अपने अपने क्षेत्र के पारंपरिक लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए, संचालन सयुंक्त सचिव कमलेश्वर भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा मोहनदास आश्रम के चेयरमैन राजीव बेरी, उपाध्यक्ष मधु बेरी, पूर्व महासचिव बीके डोभाल, सदस्य कुसुम कुठारी, शिक्षक एस्काट्र्स मौजूद रहे। पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से प्रदेश के जरूरतमंद/अभावग्रस्त बच्चे पारिवारिक जीवनशैली से अलग रहकर आपसी भाईचारे के साथ स्थानीय बोली—भाषा व रीति—रिवाज$ का आदान—प्रदान कर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त रखने का सन्देश भी देंगे। इस दौरान नित्य योगा कार्यक्रम, क्षेत्रीय भाषाआें में लोकगीत—लोकनृत्य, पारंपरिक तरीके के खेलकूद, लेखन अभिरुचि के लिए निबन्ध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ—साथ तनावपूर्ण वातावरण से मुक्ति के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है। ग्रामीण इलाकों से आये बच्चों की जानकारी के लिए उन्हें प्रदेश मुख्यालय के प्रमुख एेतिहासिक धरोहर आई एमए, एफआरआई व अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा, साथ ही विशिष्ट पहचान के व्यक्तित्वों से बच्चों की मुलाकात भी प्रस्तावित है। महासचिव ने मनोवैज्ञानिक ढंग से शिविर में उपस्थित बच्चों व उनके साथ आए एस्कट्र्स की काउंसलिंग की। बच्चों के साथ चर्चा-परिचर्चा में अनेकों प्रश्न पूछे गए साथ ही उनका समाधान भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, युवा नेता आकाश भाटी, विनय निगम, अंकुश भाटिया, सन्नी गिरी मौजूद रहे।