लक्सर।
एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार श्रीनगर डैम से गंगा नदी में पानी छोड$े जाने की सूचना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। क्योकि ग्रामीणों को दोबारा बाढ आने का डर सता रहा है। वही पुलिस प्रशासन ने भी अब क्षेत्र में एनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को गंगा तटीय क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी है।
विदित हो कि लक्सर तहसील क्षेत्र में बाढ ने पूरी तबाही मचा रखी है। वही विगत 12 जुलाई को क्षेत्र में आई बाढ से ग्रामीण अभी तक उबर भी नही पाए थे कि एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार श्रीनगर डैम से पानी छोड$े जाने की सूचना पर ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता छा गई। रविवार को भी श्रीनगर डैम से गंगा नदी में पानी छोड$ा गया था। किंतु एक बार फिर मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे श्रीनगर डैम से पानी छोड$े जाने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन के माध्यम से स्थानीय तहसील में पुलिस प्रशासन को मिली, तो प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया।
श्रीनगर डैम से पानी छोड$े जाने की जानकारी मिलते ही लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, लक्सर सीआे मनोज ठाकुर व लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ गंगा किनारे स्थित बालावाली, माडाबेला, नंदपुर, महाराजपुर, सौपरी, चंद्रपुरी बांगर, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी, कलसिया सहित एक दर्जन से अधिक गांव में गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गंगा नदी का जलस्तर बढ$ रहा है। इसलिए कोई भी ग्रामीण गंगा नदी के तटीय क्षेत्र में न जाए, क्योकि पानी में फंसने के कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी तरह की घटना का पता लगने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इस दौरान टीम ने पूरे क्षेत्र में एनाउंसमेंट करके ग्रामीणों को अलर्ट किया। वही एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने बताया कि अभी गंगा नदी का जलस्तर सामान्य है, किंतु फिर भी ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।