उत्तराखंड हरिद्वार

पटाखे बनाने को घर में रखे विस्फोटक में धमाका

– कमरे की छत व दीवार गिरी, खक गम्भीर रूप से घायल
हरिद्वार।
होली से पहले ज्वालापुर से एक बडा हादसा सामने आया है। सुबह में एक आतिशबाज के घर में पटाखें बनाने की सामग्री में विस्फोट होने से हडकंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि घर की छत और दीवारें भी भरभरा कर गिर गई। साथ ही घर में मौजूद एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालापुर पुलिस व उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचें और मामले का जायजा लिया। मौके पर जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तडके ज्वालापुर के लोधामंडी में एक पटाखे बनाने वाले के घर में बडा धमका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर की छत व दीवारें भी भरभरा कर गिर गई। वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर में मौजूद पटाखे बना रहा आजाद नामक एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चें दूसरे कमरें में थें। घायल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्स्कों ने उसे ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके का जायजा लेने एसपी सिटी पंकज गैरोला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे। धमाके के कारणों की जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घटना के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है। मामले में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *