उत्तराखंड हरिद्वार

हर घर जल योजना को विभागीय लापरवाही से लग रहा पलीता

बहादराबाद।
अलीपुर गांव में पिछले दो साल से हर घर जल योजना के अंतर्गत टंकी बनाने और पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जो कार्य लगभग एक साल में पूरा हो जाना चाहिए था। उसमें दो साल से ज्यादा का समय लग चुका है। विभाग को ठेकेदार की लापरवाही का आलम यह है कि अगले दो साल में भी कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। जनसेवा टीम के सदस्य भगवानदास, नवीन, प्रवक्ता अमित चौहान, राजेश कुमार, संजय कुमार, जावेद अली, विशेष, किशन, नागेंद्र, गजेंद्र चौहान, खजान ङ्क्षसह, प्रवीण चौहान, सहदेव ङ्क्षसह, सुखबीर ङ्क्षसह, प्रशांत, लव कुमार, हुकुमचंद इत्यादि से बातचीत के दौरान पता चला है कि गांव में जगह-जगह लीकेज, पाइपलाइन बिछाने के कारण खराब हुई सड$के दूषित पानी और भीषण गर्मी में पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस व उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। ठेकेदार अपनी मनमर्जी कर रहा है। विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से सिर्फ खानापूॢत हो गई है। गांव में सड$क निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां पर अधूरी पाइपलाइन बिछाई गई है। विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी पाइपलाइन का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। गांव और आसपास के क्षेत्र में यही हाल है कि विभाग सड$क बन जाने के बाद नई सड$क को तोड$कर पाइपलाइन का कार्य करवाता है और लोगों को टूटे-फूटे रास्तों पर चलने के लिए मजबूर होना पड$ता है। यहां पहले ही सड$के बनना टेढ$ी खीर है। लगभग 15 वर्षों में नई सड$क बन रही है जिसे जल संस्थान विभाग द्वारा बनते ही तोड$ने का कार्य किया गया है और किया जाएगा। विभाग को कोई कहने सुनने वाला नहीं रह गया है। मंत्री और अधिकारी अपनी में मस्ती में मस्त है और जनता मुसीबत से त्रस्त हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *