उत्तराखंड हरिद्वार

भारी भरकम बजट खर्च होने के बाद भी प्रदूषित हो रही गंगा-साध्वी गीतांजलि महापात्रा

हरिद्वार।

ट्राई फॉर हेल्प की अध्यक्ष साध्वी गीतांजलि महापात्रा ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद भी गंगा प्रदूषित हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद हरकी पैड़ी पर खुलेआम प्लास्टिक और पॉलीथीन बेची जा रही है और प्रयोग की जा रही है। नगर निगम प्रशासन और सभी संस्थाएं इसे रोकने में विफल साबित हो रही हैं। साध्वी गीतांजली महापात्रा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन सहित तमाम संबंधित विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद बैठक करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद अब तक कोई प्रभावी कदम इस संबंध में नहीं उठाया गया है। गंगा की स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी देखरेख में जांच समिति का गठन कर गंगा की स्थिति और गंगा को साफ करने के लिए किए गए प्रयासों की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि गंगा की स्थिति को लेकर वे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल करेंगे। 2015 से हरकी पैड़ी पर लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में जुटे सुभाषचंद्र ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए काम कर रही तमाम संस्थाएं भी विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी आयु 74 वर्ष हो चुकी है। उनका सपना है कि वे एक बार गंगा को पूरी तरह स्वच्छ, निर्मल और अविरल प्रवाहित होते हुए देखें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।