हरिद्वार।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भेल, हरिद्वार में हिंदी के प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. कमल कांत बुधकर की पुण्य स्मृति में संस्था में भगिनी निवेदिता चिकित्सा कक्ष की स्थापना उनकी धर्मपत्नी संगीता बुधकर के सौजन्य से हुआ।
उद्घाटन उनके ज्येष्ठ पुत्र सौरभ बुधकर ने कॉलेज के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अन्थवाल के साथ किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य प्रोफेसर शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि डॉ. बुधकर साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए याद किए जाएंगे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।