रुड़की।
रुड़की में मोबाइल छीनने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय फ़ोर्स सोनाली पार्क जाने वाले मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कलियर की ओर से बिना नंबर की एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे युवक ने अचानक पुलिस टीम पर फ़ायरिंग कर दी।
तत्काल घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई और संदिग्ध बाइक का पीछा किया गया। नहर पटरी पर जाते समय बाइक फिसलने से गिर गई। इस दौरान बदमाश पुलिस पार्टी पर लगातार फ़ायरिंग करता रहा। आत्मरक्षा में पुलिस ने सरेंडर की चेतावनी देते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम बादल निवासी चौंधा हेड़ी, थाना देवबंद, सहारनपुर बताया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी ऋतिक के साथ मिलकर कल सुबह पीर बाबा कॉलोनी के सामने से एक महिला की चेन तोड़ी थी और आज भी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।


















































