बरेली नैनीताल हाइवे पर शनिवार रात 11 बजे कार का टायर फट गया। इससे कार डंपर से जा टकराई। हादसे के दौरान कार के दरवाजे लॉक हो गए। इससे बच्चे समेत आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी बरेली, आई बरेली रेंज समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। सभी शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन मृतकों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। डंपर सवार हताहत नहीं हुए।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल बरेली नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी के रहने वाले लोग शादी समारोह से बरेली लौट रहे थे। रास्ते में कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए डंपर से जा टकराई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ। कार के पहियों की रगड़ और टकराने से कार में आग लग गई कार धू धू कर जलने लगी। इस बीच कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए। इससे कार में सवार आठ लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था। वहीं, कार और डंपर में आग की तेज लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था। यह लोग बरेली से बहेड़ी को लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। आठ लोगों के शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में तीन लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। मौके पर सभी आला अधिकारी और पुलिस फोर्स मौजूद है। दमकल ने कार की आग बुझा दी है। डंपर ड्राइवर फरार है। एसएसपी बरेली धूले सुशील चंद्रभान ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी लोग बरेली सिटी में फहम लॉन से शादी समारोह में शामिल होकर घर बेहड़ी जा रहे थे। एक मृतक आरिफ की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी। वहीं, बेहड़ी पुलिस भी मौके पर पहुचीं और शिनाख्त कराई जा रही है। मृतको में फुरकान,आरिफ और आसिफ की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। सभी लोगों बेहड़ी थाना क्षेत्र के जाम नगर के रहने वाले है।