Uncategorized

भेल में ईडी ने किया नवनीत फव्वारे का लोकार्पण

हरिद्वार।
बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित शिवालिक अतिथि गृह में, फव्वारे के नवीनीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस फव्वारे में एलईडी लाइट्स के साथ, भगवान शिव की संगमरमर निर्मित बेहद सुंदर प्रतिमा भी लगाई गई है। साथ ही नवीनीकरण के पूरे कार्य में नगर प्रशासन विभाग द्वारा, स्थानीय संसाधनों एवं तकनीक का प्रयोग किया गया है। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने, इस नवीनीत फव्वारे का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में रंजन कुमार ने कहा कि यह फव्वारा न केवल सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि विकास, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति हमारे संस्थान की जिम्मेदारी का भी परिचायक है। उन्होंने कहा कि बेहद खूबसूरती से डिजाइन किए गए। इस फव्वारे का उद्घाटन करते हुए, मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। रंजन ने बताया कि यह फव्वारा हमारी बीएचईएल उपनगरी में सद्भाव, सकारात्मकता और सामूहिक ऊर्जा के प्रवाह का प्रतीक है। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि फव्वारे के नवीनीकरण से शिवालिक अतिथि गृह की सुंदरता में काफी बढ़ोतरी हुई है। नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने कहा कि पूर्व की भांति भविष्य में भी बीएचईएल उपनगरी में इस प्रकार के सौंदर्यीकरण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *