– दुर्घटना में चालक की मौत चार यात्री घायल
बहादराबाद।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में बाईपास पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने रुड़की से हरिद्वार की आेर जा रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार सवारी भी घायल हो गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ई-रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि बाईपास पर दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चालक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया और हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज में देरी के कारण ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और एक बच्चे समेत कुल चार यात्री भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना के बाद बाईपास पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों ने घायलों को सड़क से उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। मृतक चालक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।













































