हरिद्वार
गंगा जमुनिया तहजीब के एक और मिसाल आज हरिद्वार में देखने को मिली है। ज्वालापुर क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इस्लामनगर स्थित मस्जिद के सामने सड़क पर पर्दा लगाकर ढक दिया। इस्लामनगर निवासी एक बुजुर्ग से जब इस पर पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें मस्जिद के सामने पर्दा लगाने से कोई एतराज नही है । हालांकि ये इसबार पहली बार किया गया है जबकि सालों से काँवड इसी मार्ग से गुजरती आई है, अगर पुलिस कहे कि कावड़ के समय पन्द्रह दिन अपनी दुकान बंद रखे तो वह वो भी कर लेते उन्हें कोई ऐतराज नहीं होता।