-बाडे में बंद कई मवेशी हुए आग का शिकार
हरिद्वार।
थाना श्यामपुर क्षेत्र के पीली नदी किनारे बसे 20 से ज्यादा वन गुज्जर परिवारो के झोपडि$यों में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें गुज्जरो के बाड$े मे बंद बकरियां, दो गाये और एक ट्रैक्टर ट्राली सहित बाईक और खाने पीने की सामग्री और कपड$े आदि जलकर राख हो गये। आग के कारणों का पता नही चल सका। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई झोपडियों (फूंस का घर ) को आगोश में ले लिया। दोपहर का समय होने के कारण लोग घरो मे सोये हुए थे। चारो आेर धुआँ और आग की लपटे देख बच्चों को लेकर जान बचाने को दौड$े। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर थानायक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, सीआे सिटी व पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस टीम व मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आधा दर्जन घरो को जलने से बचा लिया। जबकि युसूफ, रफी, मीर हमजा, सद्दाम, गामू, धुम्मन, सफी, लियाकत, दिलाशाद, कासिम, जहूर, युसूफ सफरू, मुस्तु और लियाकत अली सहित कई वन गुज्जरो का आगजनी में लाखो का नुकसान हुआ। वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया उन्होंने मौके पर पहुंच कर आगजनी की स्थिति से विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि आगजनी में 20 से ज्यादा वन गुज्जरो के डेरे जलकर राख हो गए। कुछ मवेशियों और बकरियों के जलने की जानकारी है कोई मानव हानि नही हुई।