Uncategorized

अवैध मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

-जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : अनिता

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशों पर की गई। अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध दवा बिक्री पर रोक लगाना है, बल्कि समाज को नशे के खतरे से मुक्त करना भी है।
ब्रह्मपुरी के रावली महदूद और बैरियर नंबर— 6 के आस पास चल रहे मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की गई। यहां नारकोटिक्स दवाइयों की बिक्री और बच्चों के माध्यम से दवाइयां वितरित किए जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान न केवल अवैध दवा बिक्री की जांच की बल्कि मेडिकल स्टोर पर रखी गई एक्सपायर दवाइयों की भी गहन जांच की। एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी गई और संचालकों को इन्हें तुरंत नष्ट करने का निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई नशा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशों पर की गई। अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध दवा बिक्री पर रोक लगाना है, बल्कि समाज को नशे के खतरे से मुक्त करना भी है। ड्रग विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान सभी मेडिकल संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के दवा वितरण, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति या प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एेसे अवैध कार्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि समाज के लिए खतरनाक भी हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी अवैध रूप से दवाइयों की बिक्री हो रही है या एक्सपायरी दवाएं बेची जा रही हैं, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। आपकी शिकायत पर विभाग तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *