हरिद्वार।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर धीराज सिंह गब्र्याल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ केन्द्रीय विद्यालय पहुंचे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर स्ट्रांग क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों से बात की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पूरी मुस्तैदी एव सजगता से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाए, बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी के माध्यम से भी 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखी जाए और कंट्रोल रूप में डाटा स्टोरेज व पावर बैकअप पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि दिन प्रतिदिन बढ रही गर्मी को देखते हुए कंट्रोल रूम का तापमान स्थिर रखा जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।