स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को सौंपी है जिम्मेदारी
हरिद्वार।
स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनपद के नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को सफल बनने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में आज दूसरे दिन भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का चलाया गया। जिसमें आज विकास भवन परिसर रोशनाबाद एवं आपस के क्षेत्रों में परियोजना निदेशक केएन तिवारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विकास भवन कार्यालय परिसर के साथ—साथ ही विकास भवन के आस पास के क्षेत्र की गाड़ियों की कटान कर सफाई की गई तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विकास भवन में अवस्थित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की भी शपथ दिलाई गई। नगर निगम द्वारा विश्वकर्मा घाट पर पर्यावरण मित्रो के साथ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अवगत कराया की उनके द्वारा राधा कृष्ण मंदिर,शीतला माता मंदिर परिसर कनखल में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, राज्य मंत्री सुनील सैनी,जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य अभियान में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। स्वच्छता अभियान जनपद के सभी कार्यालय परिसरों,विकास खंडों तहसील मुख्यालय,ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है।














































