– सभी थानों में भी राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की ली शपथ
– हरकी पौडी में जिलाधिकारी व एसएसपी ने भरा जवानों मे जोश
हरिद्वार।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जनपद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर रैली निकाल कर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी थानों में राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों ने शपथ ली। शुरूआती कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया । एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने जवानों व पीएमएस के छात्र-छात्राओ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर एकता दौड के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र ङ्क्षसह डोबाल मालवीय घाट घंटाघर हरकी पौडी पहुंचे एवं पुलिस एवं प्रशासन के जवानों स्कूली छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित जन मानस को अखण्ड भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए उनके आदर्श नेतृत्व समर्पण को रेखांकित किया। नगर क्षेत्र के सभी थानों से आई हुई पुलिस जवानों की अलग—अलग रैलियो के साथ स्थानीय लोगों ने भी रैली में बढ चढकर भाग लेकर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना शाखा कार्यालयों में भी एकता दिवस के अवसर पर दौड$ एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र एकता की भावना को बल दिया गया।
इंसेट..
जीआरपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया शानदार कार्यक्रम
हरिद्वार।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 15वीं जयंती पर जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए। रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड में जीआरपी पुलिस एवं स्कूल के बच्चों ने समां बंधा। एएसपी अरुणा भारती ने छोटे बच्चे से फीता कटवाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली गई। विभिन्न स्कूलों के तीन सौ से अधिक बच्चों ने किया भाग लिया।
थाना जीआरपी रेलवे स्टेशन से शिवमूॢत चौक, बस अड्डा, देवपुरा चौक के आगे मोड से वापस रेलवे स्टेशन के मैराथन ट्रैक पर भारत माता की जय जयकार लगाते हुए खुशी के साथ दौड$े बच्चे। बच्चों के उत्साह को देखकर मार्ग में कई यात्रियों ने भी भारतमाता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में सरदार पटेल के विचारों और देश की एकता के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गई। जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने भी तीन किलोमीटर लंबी रन फॉर यूनिटी एकता दौड$ का बेहतरीन आयोजन कर बड$े उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने सभी बच्चों एवं उपस्थितजन को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों, भारत देश के एकीकरण लिए किए गए उनके कार्य व उनकी कार्य कुशलता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल के विचारों और देश की एकता के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गई। चिल्ड्रन फाउंडेशन एकेडमी, जीपीएल मेमोरियल स्कूल, बिज्किड् इंटरनेशनल स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार के तीन सौ से अधिक स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों व पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भारत माता के जयकारे एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जय जयकारों के साथ मैराथन दौड में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

















































