हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में गत रात्रि प्रेमिका को लेकर दो युवकों के विवाद में तीसरे युवक को गोली लग गई। घटना के बाद आरोपी बिजनौर फरार हो गया। गोली लगने से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में सर्जन न होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। दाएं पांव में गोली निकलने के बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।
सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि शनिवार की रात रावली महदूद में एक युवती को लेकर मूल रूप से बिजनौर हाल पता डैंसो चौक सिडकुल निवासी रचित व अमित के बीच झगडा हो गया था। काफी संख्या में दोनों के साथी एकत्र हो गए। रचित ने हथियार निकालने के बाद फायरिंग कर दी थी। जिससे गोली पास में ही खड$े रचित के दोस्त सुभाष पुत्र उमेश निवासी रावली महदूद के दाएं पैर में जा लगी। गोली चलते ही सभी भाग निकले। सूचना मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी के बाद अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। घटना के बाद से रचित अमित समेत सभी फरार हो गए। घायल सुभाष को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सर्जन न होने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस में किसी भी पक्ष ने तहरीर दी। आरोपित की तलाश की जा रही है। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।