उत्तराखंड रूडकी हरिद्वार

निदेशक पशुपालन ने जनपद में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की

हरिद्वार।

निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून डा० नीरज सिंघल द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय रुडकी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एंव श्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की प्रतिमा का माल्यार्पण एंव ध्वज फहराया गया तदोपरान्त विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गयी।

तत्पश्चात निदेशक पशुपालन द्वारा विकासखण्ड बादराबाद के राजकीय पशुचिकित्सालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एंव श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया एंव राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया गया। तदोपरान्त निदेशक द्वारा विकास खण्ड बाहदराबाद में मोबाईल वेटरीनरी वैन का मॉक काल के माध्यम से पशुपालको तक 1962 के माध्यम से सुविधा उपलब्ध होने की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया एंव रिऐक्शन टाईम का फैक्ट चैक करने पर पाई गई कमियो को दूर करने हेतु मैनेजमेन्ट को निर्देशित किया गया।

तदोपरान्त निदेशक द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभागीय योजनाओ का भैतिक निरिक्षण हेतु ग्राम रोहालकी, अहमदपुर ग्रन्ट, सहदेवपुर में स्थलीय निरिक्षण किया गया जहा डा० उत्तम सिंह चौहान, बलजीत, दलजीत, अमरीश कुमार, राजीव, सलोख चन्द्र, धनराज, सतपाल, जंगबहादुर, मांगेराम, आदि प्रगतिशील पशुपालको से वार्तालाप कर विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी ली गयी खुरपका-मुहपका एंव लम्पी स्किन डिजिज के वैक्सीनेश की जानकारी ली गयी। निदेशक द्वारा विभागीय अधिकारियो को 10 दिनो में लम्पी स्किन डिजिज टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु एंव एफएमडी टीकाकरण शतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड डा० नीरज सिंघल के साथ उपनिदेशक श्री मनीष शर्मा, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी जनपद हरिद्वार डा. अशोक कुमार, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी बाहदराबाद डा. निशान्त सिंह सैनी, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी रुडकी डा. रोहित सिंह प०प्र०अ० अमित कुमार, धीरेन्द्र कुमार अकुश चौहान, प्रवीण कुमार, गजेन्द्र कुमार एंव अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *