हरिद्वार।
नगर निगम हरिद्वार लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों और पॉलीथिन रखने वालों पर जब्त और चलानी कार्रवाई कर रहा है। लेकिन अतिक्रमणकारी भी नई- नई योजनाओं से अतिक्रमण कर आमजन के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे है। एेसा ही एक मामला लक्सर रोड$ जगजीतपुर स्थित इंद्रलोक कालोनी का है। कालोनी के बाहर कुछ दुकानदारों ने सड$क किनारे की खाली भूमि पर स्टैंडिंग फ्लेक्सी होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है, जो राहगीरों के साथ साथ स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
हरिद्वार लक्सर मार्ग अति व्यस्त मार्ग है। जिस पर दिनभर स्कूल बसों के अलावा खनन से भरे भारी वाहन और क्षेत्र के ग्रामीण लोगों का दिनभर आना—जाना रहता है सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर कुछ दुकानदारों द्वारा एेसे फ्लेक्सी स्टैंडिंग होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण किया गया है के सामने से आने वाली गाड़ी से बचने के लिए सड़क से नीचे उतरने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा कालोनी के गेट के बाहर साइड में लगे होर्डिंग से कॉलोनी से बाहर निकलने वाले वाहनों को भी सड़क पर चलते तेज रफ्तार वाहन नजर नहीं आते हैं। जिससे कालोनी वासियों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कालोनी वासियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार निकटवर्ती जगजीतपुर पुलिस चौकी को भी जानकारी दी गई बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई इन कथित दुकानदारों के खिलाफ नहीं की गई। वहीं जब सं संबंध में उप नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल से बात की गई तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार लक्सर रोड अतिवस्ततम रोड है शहर के कई बडे पब्लिक स्कूल और कॉलेज के अलावा खनन सामग्री से भरे डंपर, ट्रैक्टर ट्राली, बस, और अन्य वाहन दिनभर चलते है। पूर्व में इस रोड पर कई बडी दुर्घटनाए हो चुकी है जिसमें कई स्कूली बच्चे व राहगीर अपनी जान गंवा बैठे है। नगर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की लापरवाही भविष्य में भी बडी दुर्घटना हो अंजाम दे सकती है।