उत्तराखंड हरिद्वार

आदि पुरुष फिल्म को हरिद्वार जिले में प्रतिबंधित करने की मांग कीखिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

Haridwar- श्री अखंड परसराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राऊत लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व फिल्म को हरिद्वार जिले में प्रतिबंधित करने की मांग की ।
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया के फिल्म आदि पुरुष में हमारी भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, तथा कुछ आवश्यक दृश्यों को हटा दिया गया है जैसे कि माता सीता का हरण रावण द्वारा भगवान श्री राम के सामने ही कराया जाना जिसमें भगवान श्रीराम को अत्यंत ही असाय दिखाया गया है, श्री रामायण के महा योद्धा नल और नील के महान कार्य का लोपी किया गया है, भगवान हनुमान द्वारा अशोक वाटिका में रावण के पुत्र अक्षय कुमार के पद का लोप किया गया है तथा पवन पुत्र हनुमान द्वारा लक्ष्मण हेतु संजीवनी लेते जाते समय कालनेमि राक्षस का वध करने का लोप किया गया है, हनुमान जी द्वारा लंका के मार्ग में मिलने वाले मैनाक पर्वत सुरसा सिंह का राक्षसी का वध लंकन इसे देख विभीषण से भेंट का लोप किया गया है, इसके अलावा श्रीराम द्वारा पुल निर्माण से पूर्व श्री रामेश्वरम शिवलिंग स्थापना जहां श्री राममेशवरम मंदिर है का भी लोप किया गया है, लंका के महान वैद्य सुषेण वैद्य द्वारा श्री लक्ष्मण के उपचार हेतु संजीवनी के विषय में बताने का भी लोग किया गया है, युद्ध को युद्ध के तरह सेना दिखाकर झगड़े के रूप में दिखाकर भी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है जिसमें रावण द्वारा श्री राम को लात मारना दिखाया गया है तथा श्रीराम को उस दौरान भी असहाय दिखाया गया है, जिससे सनातन धर्म के मानने वालों की भावनाएं लगातार आहत हो रही है पंडित अनिल कौशिक ने बताया कि यदि हरिद्वार में फिल्म को प्रतिबंधित नहीं किया गया तो उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।