उत्तराखंड हरिद्वार

एक समान भू कानून लागू करने की मांग

हरिद्वार।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि संगठन की और से राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड$कर शेष 1१ जिलों में नया भू कानून लागू करने का अध्यादेश पारित किया गया है। नए भू कानून से पहाड$ी और मैदानी क्षेत्रो में क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिलेगा जो राज्य की एकता अखंडता एवं समान विकास के सिद्धान्तों के अनुकूल नहीं होगा। इससे सामाजिक और क्षेत्रीय विभाजन की समस्या आ सकती है और आपसी भाईचारा भी प्रभावित होगा। पत्र भेजने वालों में विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, सुखबीर सिंह, श्याम सिंह, ताराचंद, रामसागर, शिवचरण, सुभाषचंद्र ग्रोवर, शिवकुमार शर्मा आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *