Uncategorized

दिल्ली की बालिका तीर्थनगरी में भीख मांगते मिली

दिल्ली की बालिका तीर्थनगरी में भीख मांगते मिली
– कुछ समय पहले ट्रेन से पहुंची थी हरिद्वार
हरिद्वार।
आपरेशन स्माइल के तहत टीम ने दिल्ली से अपने घर से भाग कर आई बालिका को तीर्थनगरी में भीख मांगते हुए बरामद किया। पूछताछ करने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर खुला आश्रय गृह में रखा गया। परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। आपरेशन स्माइल टीम ने हरकी पौड$ी के नजदीक रोड$ी बेलवाला में एक बालिका को ठंड में ठिठुरते हुए यात्रियों से भीख मांगते हुए देखा। संदेह होने पर बालिका से पूछताछ की तो उसने पहले तो इधर-उधर की बात की बाद में सच्चाई उगल दी। दस वर्षीय राधिका निवासी शा ी नगर दिल्ली ने बताया कि कुछ समय पहले वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल कर रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे स्टेशन से हरिद्वार आने वाली ट्रेन में बैठकर यहां आ गई। तीर्थनगरी में इधर-उधर से भीख मांग कर अपना पेट भर रही है। बालिका का मेडिकल कराने के बाद रोशनाबाद स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने काउंसङ्क्षलग के बाद बालिका को ज्वालापुर स्थित खुला आश्रय गृह में रखा गया है। परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आपरेशन टीम ने दो दिन पहले ही हरकी पौड$ी गंगा घाट से देहरादून व मेरठ के रहने वाले किशोरों को भी रेस्क्यू किया था जिन्हें कनखल स्थित खुला आश्रय गृह में रखा गया है। परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *