हरिद्वार।
श्री जयराम संस्थाआें के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के सान्निध्य में जयराम संस्थाआें के संकल्प एवं प्रेरणास्रोत गुरुदेव ब्रह्मलीन देवेन्द्रस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि श्री जयराम आश्रम भीमगोड$ा, हरिद्वार, में 08 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से मनाई जायेगी है। इस अवसर पर ब्रह्मचारी ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे व विशिष्ट अतिथि आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज होंगे। कार्यक्रम में देश के कई पूज्य सम्भ्रान्त सन्तों एवं अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।