लक्सर।
डूंगरपुर गांव में देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा स्टोन क्रेशर स्वामी पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया गया। पीडि$त व्यक्ति द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
लक्सर क्षेत्र के डूंगरपुर गांव के जंगलों में गणपति स्टोन क्रेशर के मालिक पर देसी तमंचे और लाठी—डंडों से लैस होकर लगभग आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया। गणपति स्टोन क्रशर स्वामी पवन कुमार के मुताबिक वह देर रात अपने प्लांट से घर वापसी के दौरान डूंगरपुर गांव के जंगलों से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोग पूर्व से ही घात लगाकर खड$े हुए थे। आरोप है कि देसी कट्टे यानी तमंचे और लाठी—डंडों से लैस करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशो ने उनके वाहन पर हमला बोल दिया।
इस दौरान उनके वाहन का नियंत्रण बिगड$ गया और उनका चौपहिया वाहन गंगा किनारे फंस गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। मगर तब तक पीडि$त पवन कुमार द्वारा एक बदमाश की पहचान का दावा किया जा रहा है। वंही डूंगरपुर गांव के ग्राम प्रधान अरुण कुमार के मुताबिक उन्हे मिली सूचना के तहत दो वाहनों पर लगभग आधा दर्जन देसी तमंचे और लाठी—डंडों से लैस बदमाशों ने रात को स्टोन क्रेशर स्वामी पर हमला किया है। वही गणपति स्टोन क्रशर मालिक पवन कुमार और डूंगरपुर गांव के ग्राम प्रधान अरुण कुमार द्वारा पुलिस से आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।