हरिद्वार।
सिडकुल स्थित मेट्रो हास्पिटल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 23 वर्षीय नर्स सलोनी का शव हास्पिटल के टॉयलेट के अंदर बरामद हुआ। टॉयलेट का दरवाजा तोड$कर शव को बाहर निकाला गया। मृतका पिछले डेढ$ साल से मेट्रो हास्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स काम कर रही थी। उसकी मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कई सुराग जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता पूरण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सलोनी की तबियत खराब होने की सूचना दी गयी। जब अस्पताल पहुंचे तो सलोनी मृत अवस्था में मिली। हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। एसआे सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।