Uncategorized

सत्यापन न कराने पर 6.8 लाख का कोर्ट का चालान

हरिद्वार।
जनपद में एक बार फिर सत्यापन अभियान चलाया गया। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 71 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस ने छह लाख अस्सी हजार का कोर्ट चालान किया। अभियान के तहत 1385 लोगों का मौके पर सत्यापन किया गया। पंद्रह हजार रुपए का नकद जुर्माना किया गया। 38 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर बारह हजार का नगद जुर्माना किया। आठ वाहनों को ङ्क्षड्रक एंड ड्राइव में सीज किया गया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने नेतृत्व में टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया। बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारो, घरेलू नौकरों, कबाडियों, मोटर मैकेनिकों, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्धों के सत्यापन की कार्यवाही की एवं जनता को सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सुल्तानपुर मजरी, जमालपुर खुर्द, वि_ल विहार कालोनी, टिहरी विस्थापित कालोनी में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियों, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया । टीमो ने मौके पर 120 लोगों का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले तीन मकान मालिकों का मौके पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये पंद्रह हजार का नगद चालान व दस मकान मालिकों का एक लाख का कोर्ट चालान किया गया।  इसके अतिरिक्त  बिना सत्यापन के घूमने वाले कुल 16 व्यक्तियों के विरूद्ध के 81 पुलिस  चार हजार का नगद चालान किया गया। इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली, कोतवाली नगर, कनखल थाना व श्यामपुर थाना में भी पुलिस ने अपने—अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *