Uncategorized

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन

हरिद्वार।
प्रेमनगर आश्रम में सहकार भारती संगठन के दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टाल्स की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सहकार भारती संगठन के अथक प्रयासों से ही सहकारिता के क्षेत्र में परिवर्तन हुए हैं। मोदी सरकार ने सहकारिता के लिए माडल बायलाज बनाया है। उन्होंने दावा किया उत्तराखंड सरकार भी सहकारिता के लिए बेहतर काम कर रही है। लेकिन अब बहुत जल्द ही मोदी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी माडल बायलाज बनाया जाएगा। सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि अधिवेशन में अगले एक वर्ष का एजेंडा तय किया जाता है। निर्णय, मंजूरी, अगले साल का रोड $मैप, कैसे काम करेंगे, संपूर्ण विषयों पर चर्चा, सरकार की कार्ययोजनाआें में सहयोग, मोदी सरकार के विजन सबका साथ सबका विकास आदि को प्रचारित प्रसारित करते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *