Uncategorized

तीन मुददो पर चुनाव लडेगी कांग्रेस: मनोज

हरिद्वार।

कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी के लिए कई नाम चल रहे थे जिनमें शहर के कई बड़े पूंजीपति भी लाइन में लगे थे बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने जमीन से जुडे कार्यकर्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे वरुण बालियान की माता श्रीमती अमरेश बालियान को टिकट देकर जाता दिया है कि कांग्रेस पार्टी धनबल में नहीं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ में विश्वास करती है।
यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने प्रेसवार्ता में कही।
मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मनोज सैनी कहा कि वह कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता है और हाईकमान के निर्णय से सहमत है। कहा कि लडाई टिकट की थी अब टिकट फ ाइनल हो चुका है तो सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेगे। कहा कि यह चुनाव तीन मुददो पर लडा जाएगा। जिसमेें कारीडोर, नशा मुक्त धर्मनगरी और अपराधो पर लगाम लगाने की लडाई कांग्रेस लडती रही है। प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, विकास सिंह, अश्विन कौशिक, कैश खुराना, तरूण व्यास, दीपक पांडे, समर्थ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *