उत्तराखंड हरिद्वार

हरकी पैड़ी से कांग्रेस ने शुरू की केदारनाथ पदयात्रा

हरिद्वार।
दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर बनाने के मामले के बाद कांग्रेस इसको मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का काम कर रही है। बुधवार को हरिद्वार में हरकी पौड़ी से कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की। कांग्रेस की उत्तराखंड प्रतिष्ठा पदयात्रा, का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश अध्यख्ज्ञ करन माहरा कीउपस्थिति में गंगा जी को प्रणाम व पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हरकी पैड़ी से पदयात्रा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा केदार धाम और गंगा माता की जय के नारे लगाते हुए भीमगोडा तिराहे तक पहुंचे। जहां पहले से बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गायनकर आगे की यात्रा का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा हिंदुओं की धाॢमक भावनाओं से खिलवाड कर रही हैं। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर नई दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया और केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा वसूला जा रहा है। ट्रस्ट के क्यूआर कोड पर आज भी चन्दा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार ने झूठ बोलकर मन्दिरों की परंपराओं और मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का काम किया हैं। इसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा लगातार हमारी परंपराओं का, संस्कृति का हमारे अध्यात्म का हास करने में लगी है, ये यात्रा भाजपा की उत्तराखंड परंपरा, संस्कृति विरोधी मानसिकता के खिलाफ है। लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने कहा कि भाजपा के झूठ को हतार धर्म के प्रमुख जगद्गुरू शंकराचार्य ने भी नकार दिया है। उन्होंने पूर्व में केदारनाथ मन्दिर में सोने और चोदी की चारी के मामले पर भी सरकार से सवाल किये है। कहा कि यह यात्रा भाजपा के झूठ और उत्तराखण्ड संस्कृति विरोधी मानसिकता के खिलाफ  निकाला जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *