हरिद्वार।
बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सर्व समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन का संयोजन एससी विभाग पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा की मानसिकता का पता चलता है। अगर मोदी सरकार ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा नहीं लिया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक रवि बहादुर और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के लिए सदन में गृहमंत्री द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से सर्व समाज में नाराजगी है। आने वाले दिनों में सर्व समाज भाजपा का बहिष्कार करेगा। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और अहसान अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग दलितों, शोषितों, पीडि$तों, वंचितों की आवाज को बल दिया और अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी उन सभी वर्गों का अपमान है। जिन्हें बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से आवाज दी। वरिष्ठ नेता तीर्थपाल रवि और बीएस तेजियान ने कहा कि अमित शाह का बयान घोर निंदनीय है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और मनोज सैनी ने कहा कि अमित शाह के बयान से साफ है कि भाजपा बाबा साहेब का सम्मान करती है और न ही संविधान का सम्मान करती है। जगपाल सिंह और जयपाल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किसी भी करने का हक नहीं है। पूर्व अध्यक्ष आेपी चौहान, नितिन तेश्वर,सागर बेनीवाल, अमित राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, चौधरी बलजीत सिंह, सीपी सिंह, नारायण सिंह, समय सिंह दाबड$े, ब्रह्मपाल पालीवाल, पुनीत कुमार मांगा, जतिन हाण्डा, यशवंत सैनी, बलराज दाबड$े, सोम सिंह, मनजीत नौटियाल, जयपाल दाबड$े, जयपाल सिंह, एडवोकेट राजन राठौर, कुलभूषण, रमन राठौर, प्रवीण, दीपक राठौर, समर्थ अग्रवाल, सतेंद्र कुमार, सतेंद्र वशिष्ठ, विशाल प्रधान, निखिल सौदाई, विनोद गौड$, ऋषिपाल, चंद्रपाल, सरजू, भूपेंद्र, देशराज राठौर, ब्रजेश कुमार, प्रेम चोपड$ा, राजेश पहलवान, राजेन्द्र राठौर, संजय गांधी, मेहर सिंह आदि उपस्थित रहे।