निकाय चुनावो में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने की याचिका दायर
हरिद्वार।
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के चुनाव को चुनौती देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह ने अधिवक्ता विपिन गोयल के माध्यम से जिला जज के समक्ष याचिका दायर की है। याचिका में 23 जनवरी 2025 को संपन्न हुए नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर चुनाव और पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कालेज में 25 जनवरी को हुई मतगणना में गंभीर अनियमितताआें का आरोप लगाया गया है। विशेष रूप से वार्ड संख्या 13 की मतगणना में हेराफेरी एवं अनुचित संसाधनों के उपयोग के मायम से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का दावा किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह ने याचिका में न्यायालय से प्रत्याशी संख्या 5 राजीव शर्मा के निर्वाचन को अवैध, शून्य एवं निरस्त घोषित करने तथा संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को शून्य कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है। याचिका को एडमिट करते हुए जिला न्यायालय ने सुनवाई की तिथी 2 फरवरी नियत की है।