लक्सर।
बहादरपुर खादर गांव में देर रात दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की हरिद्वार स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो ने शव को लक्सर कोतवाली में ले जाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने कोतवाली गेट से कुछ दूर पहले ही उन्हें रोक दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड$क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद शव को कोतवाली में ले जाने के प्रयास में ग्रामीणो व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की हुई, किंतु पुलिस ने उन्हें कोतवाली में नहीं जाने दिया। ग्रामीण कस्बा चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। बाद में एसपी देहात द्वारा आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने व कस्बा चौकी प्रभारी को निलंबित कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बहादरपुर खादर बस अड्डे पर एक पक्ष द्वारा दुकान निर्माण कराया गया था। आरोप है कि दूसरे पक्ष के अशोक आदि ने देर रात जेसीबी मशीन से भवन निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई तथा खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान अशोक सैनी इस खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को हरिद्वार स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान अशोक सैनी (35) की मौत हो गई। वही रात्रि में ही घटना की सूचना पाकर लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण और कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर चार-पांच लोगों के खिलाफ घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजन शव को लेकर लक्सर कोतवाली जा रहे थे, किंतु कोतवाली से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उन्हे रोक लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड$क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कस्बा चौकी प्रभारी को सस्पेंड किए जाने व आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही थी। घंटो तक सडक पर धरना प्रदर्शन करने के बाद मृतक के परिजनों ने शव को उठाकर एक बार फिर कोतवाली में ले जाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उन्हें कोतवाली नहीं जाने दिया तो ग्रामीणों ने पुन: शव को सडक पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक चौकी प्रभारी को सस्पेंड नही किया जाएगा तब तक वे शव को सडक पर रखकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। एसपी देहात स्वपन किशोर, लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण व पथरी के आसपास की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। बाद में एसपी देहात द्वारा आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने व कस्बा चौकी प्रभारी को निलंबित कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।