Uncategorized

औरंगाबाद के स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों की आंखों की जांच की

हरिद्वार।

औरंगाबाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विप्रो लाइटिंग एंड केयर के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच की गई एवं श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए नेत्र शिविर में बच्चों को निशुल्क दावों के साथ-साथ, जिन बच्चों की आंखों की नजर कमजोर है उनके लिए चश्मा का नंबर लेकर उनको निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं जिन बच्चों की आंखें खराब है उन बच्चों का श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। सीएमओ मनीष दत्त ने कहा अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसी जगह कार्य कर रहा है जहां कोई कैंप लगाने की सोचता भी नहीं है ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बुजुर्ग एवं बच्चों को आंखों के इलाज की बहुत आवश्यकता होती है श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में आई कैंप लगाकर बुजुर्गों एवं बच्चों की सेवा कर रहा है जहां कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है ऐसी जगह जहां ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए आंखों की देखरेख की बहुत आवश्यकता होती है कई बार वह आई हॉस्पिटल दूर होने की वजह से आंखों को चेक नहीं करा पाते ऐसे में ट्रस्ट द्वारा लगाए गए आई कैंप से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पंडित रामेश्वर गॉड ने बताया कि हमारा ट्रस्ट दूर – दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जिन्हें आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती हमारा ट्रस्ट ऐसी जगह बच्चों को आधुनिक निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा एवं जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य सिविर लगाकर सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सभी को प्राप्त हो यही ट्रस्ट का उद्देश्य है। इस निशुल्क नेत्र शिविर में डॉ अजय , राम व रुपाली ऑप्टिशियन द्वारा लगभग 450 बच्चों की निशुल्क जांच की गई कैंप में मरीजों का रजिस्ट्रेशन कुमारी रितिका ने किया चश्मों का रजिस्ट्रेशन कुमारी संध्या ने दवाइयां का वितरण श्रीमती नीतू वर्मा ने किया एवं पूरे शिविर की व्यवस्था सुशील चौधरी, अनुज कुमार द्वारा प्रदान की गई जिसमें विप्रो की ओर से डॉक्टर इला, असिस्टेंट मैनेजर रणजीत सिंह असिस्टेंट मैनेजर मटेरियल श्रीमती लता सैनी जी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *