लालढांग।
सोमवार को जिला पंचायत साइन बोर्ड टैक्स की रसीद काटने के लिए चिडि$यापुर पहुंचे ललित कुमार नामक व्यक्ति ने ढाबों पर पहुंचकर ढाबों पर लगे साइन बोर्ड की रसीद कटवाने के लिए लिए कहा। उन्होंने ढाबों पर लगे प्रत्येक बोर्ड की 10 रुपए प्रति बोर्ड के हिसाब से रसीद काटने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा जो दुकानदार 12 सितम्बर तक रसीद नहीं कटवाएगा तो 12सितम्बर के बाद उसके खिलाफ कोर्ट केस कर चार गुना वसूली की जाएगी ।
वही अधिकतम ढाबे वालों ने इसका पुरजोर विरोध किया। ढाबे वालों का कहना है कि एक तो हाईवे बन जाने से चिडि$यापुर के ढाबों में काम न होने के कारण अपनी गुजर बसर बामुश्किल करनी पड$ रही है, ऊ पर से जिला पंचायत साइन बोर्ड टैक्स का फरमान जारी कर देने से इसकी भरपाई कैसे कर पाएंगे। इससे वह अपने आप को बड$ी मुश्किलों में घिरा हुआ पा रहे हैं । ढाबे वालों का कहना है उनके द्वारा जिला पंचायत की जिला पंचायत टैक्स, व जिला पंचायत की दुकान लाइसेंस फीस दो रसीद पहले ही कटवाली ली गयी है। साइन बोर्ड रसीद कटवाने के लिए ढाबे वालों में भय व्याप्त है।
वही इस विषय पर जिला पंचायत सदस्य गैंडी खाता बृजमोहन पोखरियाल का कहना है जिला पंचायत द्वारा दिए गए साइन बोर्ड ठेके का आगामी बोर्ड की बैठक में विरोध किया जाएगा तथा किसी भी क्षेत्रीय व्यवसायी का उत्पीड$न नहीं होने दिया जाएगा।