बहादराबाद।
कल से प्रारंभ होने वाले छठ पर्व को लेकर स्थानीय घाटों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शासन प्रशासन की आेर से कोई व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों ने अपने आप ही पुरानी नहर पर यह व्यवस्था की है। साथ ही टैंट आदि की व्यवस्था भी कर ली गई है। श्रद्धालुआें ने अपने आप ही उसे क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था संभाले हुए हैं जबकि गंदगी और दुर्गंध का बुरा हाल है। श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां शासन से घाट बनाने की मांग करते चले आ रहे हैं परंतु कोई भी विधायक या जनप्रतिनिधि यहां आज तक कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है। पहले सैकड$ो की संख्या में छठ पर्व के लिए श्रद्धालु आते थे परंतु अब हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसके चलते समय—समय पर सुवाधाआें की मांग भी की गई है। परंतु आज तक समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। रानीपुर बहादराबाद थाना क्षेत्र की सीमा होने के कारण यहां पुलिस व्यवस्था भी नग्नय रहती है।